UP Congress News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इसके अलावा अजय राय ने 2027 को लेकर भारतीय जनता पार्टी को सीधे चुनौती दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि – बीते 11 साल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऐसा कोई काम नहीं किया गया है जिससे जनता को सीधे लाभ पहुंचा हो. वाराणसी की बात कर ली जाए तो सिर्फ यहां पर 11 साल में मार्केटिंग किया गया है. बंदरगाह, टीएफसी सेंटर, रुद्राक्ष सेंटर सहित विश्वनाथ कॉरिडोर के अलावा कई केंद्र पर हजारों करोड रुपए लगाए गए लेकिन यह सभी स्थल जनता से सीधे जुड़े हैं कि नहीं यह खुद काशी की जनता जानती है.
इसके अलावा अजय राय ने सीधे तौर पर बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि – मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. 2014, 2019, 2024 में क्रमशः मेरे वोट में बढ़ोतरी हुई है और मैं दावे के साथ कहता हूं कि 2029 के पहले 2027 में बीजेपी को हराकर दिखाऊंगा. वहीं गठबंधन वाले सवाल पर अजय राय ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि 403 विधानसभा सीट पर हम संगठन सृजन का कार्य कर रहे हैं, सपा से गठबंधन वाले फैसले पर राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय स्वीकार होगा.