उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, स्पेशल स्टोरी

सफर पर जाने से पहले चेक कर लें, जून में कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

Special Train: दिल्ली से वाराणसी के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइम-टेबल

Train Cancelled News: रोजाना बहुत से यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेलवे इन यात्रियों के लिए हजारों ट्रेनें संचालित करता है. आमतौर पर ट्रेन का सफर सुविधाजनक और किफायती होता है. इसलिए लंबी दूरी की यात्रा के लिए ज्यादातर लोग ट्रेन को ही प्राथमिकता देते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने हाल ही में कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से कैंसिल कर दिया है. ट्रैक मरम्मत और इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड के काम के चलते कई रूट की ट्रेनें कैंसिल की गई हैं.

जून में कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें

रेलवे में अक्सर अलग-अलग काम चलते हैं. इस वजह से रेल डिवीजनों से होकर जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. तो कई बार ट्रेनों का रूट चेंज करना पड़ता है. हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर के चक्रधरपुर रेल मंडल क्षेत्र में गम्हरिया के पास चल रहे लाइन ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इस काम की वजह से 11 जून को ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है.

इन दिनों में कैंसिल रहेंगी ट्रेनें

भारतीय रेलवे को अक्सर मरम्मत और अपग्रेडेशन कार्यों के चलते अलग-अलग रेल मंडलों में ट्रेनों का संचालन बदलना पड़ता है. कभी ट्रेनें कैंसल होती हैं. तो कभी उनके रूट में बदलाव किया जाता है. हाल ही में जमशेदपुर के चक्रधरपुर रेल मंडल में गम्हरिया के पास चल रहे लाइन ब्लॉक के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से टाटानगर, हावड़ा, राउरकेला और आसपास के रूट्स पर ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है.

28 जून 2024 तक ट्रेनें इससे प्रभावित रहेंगी. जिनमें ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 30 जून तक अलग-अलग दिनों तक 15 दिनों के लिए कैंसिल की गई है. तो वहीं ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 14, 18, 21, 25 और 28 जून के लिए कैंसिल की गई है.

  • ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 11 जून के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जून के लिए कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-लखनऊ जंक्शन पैसेंजर 28 जून तक के लिए कैंसिल

यात्रियों के जरूरी बात

रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह व्यवधान अस्थायी है और जल्द ही सामान्य सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी. यात्रियों यात्रा से पहले अपडेटेड शेड्यूल जरूर देख लें. IRCTC वेबसाइट या ऐप पर अपनी ट्रेन का लेटेस्ट स्टेटस चेक कर के ही सफर के लिए निकलें. रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करके भी। ट्रेन की जानकारी हासिल की जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *