G7 Meeting in Italy: इटली G7 की मेजबानी कर रहा है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्व के ताकतवर देशों के हुक्मरान इटली पहुंचे हुए हैं। इससे पहले इटली के संसद में वहां के सांसद आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाने लगे। इस हंगामे के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है। आखिर ये लड़ाई क्यों और किस बात के लिए हुए सब यही जानना चाहते हैं।
क्यों हुई लड़ाई
बता दें कि संसद में बैठे विपक्षी दल के नेता इटली की सरकार की नीतियों को फांसीवादी बता रहे हैं। उनका कहना है कि देख की सरकार कई क्षेत्रों को अधिक स्वायत्तता देने की योजना बना रही है। ये योजनाएं देशहित में नहीं हैं और ये फांसीवादी नीतियों से प्रेरित हैं। इसी मुद्दे को लेकर इटली के संसद में पक्ष और विपक्ष में लड़ाई हो गई। दोनों तरफ के सांसद आपस में भिड़ गए। लड़ाई ने तब तूल पकड़ा जब फाइव स्टार मूवमेंट के डिप्टी लियोनार्डो डोनो ने स्वायत्तता समर्थक नॉर्दर्न लीग के क्षेत्रीय मामलों के मंत्री रॉबर्टो काल्डेरोली के गले में इटली का झंडा बांधने की कोशिश की।
🚨🇮🇹 BREAKING: BRAWL BREAKS OUT IN ITALIAN PARLIAMENT
Parliamentarians in Italy have just begun exchanging fists as political correctness took a greater-than-usual dive.
Details of what gave rise to the incident are yet to emerge.
Source: RT pic.twitter.com/c4aKMpsqvw
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) June 13, 2024
लियोनार्डो डोनो की हरकत से रॉबर्टो काल्डेरोली के साथी सांसद इतना भड़क गए कि वे अपने-अपने बेंच से उठकर डोनो को घेर लिया। इसके बाद संसद में जमकर हंगामा मच गया, देखते ही देखते दोनों तरफ के लोग जुट गए और एक दूसरे पर लात-घूंसों से हमला करने लगे। इस हाथापाई में लियोनार्डो डोनो इस कदर घायल हुए कि उन्हें व्हीलचेयर पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा।
मामले पर लोगों ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोग सांसदों के इस व्यावहार की आलोचना करने लगे। कई लोगों का कहना है कि इटली की पार्लियामेंट बॉक्सिंग रिंग हो गई है। वहीं, कुछ अन्य लोगों का कहना है कि इटली की सरकार के लिए ये दिन काफी शर्मिंदगी भरा है, देश में जी-7 समिट चल रहा है और सांसद इस तरह की हरकत करते हुए दिख रहे हैं। सासंद जनता के चुने हुए प्रतिनिधी होते हैं और इन्हें अपने लिए उच्च मानक रखने चाहिए। संसद में ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं।