PM Narendra Modi in Jammu and Kashmir: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब दरिया पर बने रेलवे के नायाब, अद्भुत और बेमिसाल चिनाब पुल को राष्ट्र को समर्पित कर दिया। पीएम मोदी ने चिनाब रेल ब्रिज का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया तो नजारा मनमोह लेने वाला था। इससे पहले पीएम ने चिनाब ब्रिज का जायजा लिया और इसको बनाने वाले कामगारों से बातचीत भी की।
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Anji bridge, India’s first cable-stayed rail bridge. Lt Governor Manoj Sinha, CM Omar Abdullah and Railway Minister Ashwini Vaishnaw also present. #KashmirOnTrack
(Video: DD) pic.twitter.com/vMsBaMMNBb
— ANI (@ANI) June 6, 2025
PM मोदी ने चिनाब ब्रिज का निरीक्षण किया
पीएम मोदी कश्मीर के चिनाब ब्रिज पर पहुंचे। उन्होंने यूएसबीआरएल (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक) परियोजना पर एक प्रदर्शनी देखने के दौरान जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात की। उन्होंने परियोजना पर काम करने वाले लोगों के साथ भी बातचीत की। पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले रामबन के संगलदान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी है। इएम मोदी कटरा में 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
#WATCH | J&K: Prime Minister Narendra Modi waves the Tiranga as he inaugurates Chenab bridge – the world’s highest railway arch bridge.#KashmirOnTrack
(Video: DD) pic.twitter.com/xfBnSRUQV5
— ANI (@ANI) June 6, 2025
एफिल टावर से भी ऊंचा है चिनाब ब्रिज
चिनाब ब्रिज पेरिस के एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है। मोदी सरकार के कार्यकाल में पहाड़ी इलाकों में ट्रैक बिछाने का काम शुरू किया गया और आज इसका उद्घाटन मोदी सरकार की उपलब्धियों की लिस्ट में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाने वाला है। चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज दोनों ही इंजीनियर्स का उत्कृष्ट नमूना हैं। दोनों ही कश्मीर घाटी की लाइफ लाइन बनने जा रही हैं। एक तरफ दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है तो दूसरी तरफ पहला केबल ब्रिज है जिस पर रेल गाड़ी फर्राटा भरेगी। दोनों एक ही ट्रैक पर बने हैं और दोनों हिमालय की पीर पंजाल रेंज में अडिग खड़े हैं।