UP Encounter: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की वारदात हुई, जिसको गंभीर हालात में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. बच्ची का रेप करने के बाद आरोपी पुलिस से बचकर भागने की फिराक में था लेकिन मुठभेड़ में मारा गया. मामला 5 जून का है, जिसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपी को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी.
#WATCH | Lucknow, UP | Accused in the rape of a three-year-old who had a reward of Rs. 1 lakh on him, was injured in an exchange of fire with the police
(Visuals from the encounter spot) pic.twitter.com/KtCP7h3apM
— ANI (@ANI) June 5, 2025
डीसीपी सेन्ट्रल आशीष श्रीवास्तव ने क्या कहा?
डीसीपी सेन्ट्रल लखनऊ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात को 5 जून को 10 बजे अंजाम दिया गया, जिसकी शिकायत आलमबाग थाने में दर्ज हुई. शिकायत मिलने के तुरंत पुलिस टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई और आरोपी को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी के मुताबिक आरोपी की पहचान दीपक वर्मा के रूप में हुई, उसकी स्कूटी के नंबर प्लेट के जरिए पुलिस को ये जानकारी हाथ लगी. पुलिस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
#WATCH | Lucknow, UP: DCP Central Lucknow Ashish Srivastava says, "On the morning of June 5, at 10 am, a complaint was registered that a 2.5 year old girl had been raped… A case was registered and five teams were formed… As per the CCTV footage of the scooter, the accused was… https://t.co/dWLxpbzW9t pic.twitter.com/165obhROO6
— ANI (@ANI) June 5, 2025
पीड़िता की आज होगी सर्जरी
दूसरी तरफ पीड़िता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में आज बच्ची की सर्जरी कराई जाएगी. आरोपी दीपक वर्मा के पास से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी, एक अवैध तमंचा, कारतूस और कुछ खोके बरामद हुए हैं. इससे पहले भी आरोपी दीपक वर्मा पर एक केस पहले से ही चल रहा था. पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ में SHO आलमबाग की बुलेटप्रूफ जैकेट और गाड़ी पर गोलियां लगीं. डीसीपी मध्य द्वारा आरोपी की तलाश के लिए 5 टीम गठित की गई 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला और जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी दीपक वर्मा को गोली लगी, जिसको डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.