देश-दुनिया, राजनीति

PM Modi ने बीकानेर में की वायुसेना के जांबाजों से मुलाकात, दी 26,000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

PM Modi ने बीकानेर में की वायुसेना के जांबाजों से मुलाकात, दी 26,000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायुसेना के उन बहादुर जवानों से मुलाकात की, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम किया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका दूसरा एयरबेस दौरा है। इससे पहले वे पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा कर चुके हैं।

बीकानेर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले देशनोक स्थित प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बीकानेर के पास पालना गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी पहली सार्वजनिक सभा रही।

ऑपरेशन सिंदूर और एयरबेस का महत्व

बीकानेर का नाल एयरबेस, जो पाकिस्तान सीमा से सिर्फ 150 किलोमीटर दूर है, भारत की सुरक्षा रणनीति में अहम भूमिका निभाता है। बीते 7 मई की रात भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर मिसाइलें दागीं थीं। इस हमले में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। जवाब में पाकिस्तान ने नाल एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन और मिसाइल हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

इस साहसिक कार्रवाई के लिए पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों की सराहना की और कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद के खिलाफ नई नीति का प्रतीक है- अब हम आतंकियों और उनके मददगारों में फर्क नहीं करेंगे।”

विकास परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे में बीकानेर को 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा मिला। इनमें रेल, सड़क, ऊर्जा और जल आपूर्ति से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, जिसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया रूप दिया गया है। साथ ही बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो सप्ताह में एक बार चलेगी और 1,213 किलोमीटर की दूरी को 22 घंटे में तय करेगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने 18 राज्यों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 103 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया, जिनमें राजस्थान के 8 स्टेशन शामिल हैं।

बुनियादी ढांचे को मिलेगा मजबूती

प्रधानमंत्री ने 4,850 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई 7 सड़क परियोजनाएं देश को समर्पित कीं, जिनमें तीन वाहन अंडरपास और राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण भी शामिल है। ये परियोजनाएं विशेष रूप से सीमावर्ती इलाकों में रक्षा अवसंरचना को मजबूत करने में मदद करेंगी। साथ ही, चूरू-सादुलपुर समेत छह रेल लाइनों के विद्युतीकरण का लोकार्पण भी हुआ। पीएम ने राजस्थान सरकार की 25 अतिरिक्त परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिनमें सौर ऊर्जा संयंत्र, जलापूर्ति योजनाएं और नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *