उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति, स्पेशल स्टोरी

मार्केट में जल्द आएंगे 20 रुपये के नए नोट, जानिए क्या है इसकी खासियत

मार्केट में जल्द आएंगे 20 रुपये के नए नोट, जानिए क्या है इसकी खासियत

20 Rupee New Note: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज (नई) के तहत 20 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे। इस पर आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। इन नए नोटों के डिजाइन और फीचर पहले से चल रहे 20 रुपये के नोट जैसे ही रहेंगे, सिर्फ हस्ताक्षर को अपडेट किया जाएगा। यानी कि रंग, आकार, सिक्योरिटी फीचर्स सारे एक जैसे ही रहेंगे। यह बदलाव आरबीआई के गवर्नर बदले जाने के बाद होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है।

पुराने 20 रुपये के नोटों का अब क्या?

संजय मल्होत्रा ​​ने 11 दिसंबर, 2024 को तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पिछले गवर्नरों के कार्यकाल में जारी किए गए सभी मौजूदा 20 रुपये के बैंक नोट चलन में रहेंगे। आरबीआई अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार, रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए गए सभी नोट जब तक चलन से वापस नहीं लिए जाते, तब तक भारत में लेनदेन के लिए पूरी तरह से मान्य रहेंगे।

इसके अलावा, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए एक रुपए के नोट भी एक लीगल टेंडर (वैध मुद्रा) है। बैंक नोट छापने का काम चार प्रिंटिंग प्रेसों में होता है। इनमें से दो भारत सरकार द्वारा भारतीय प्रतिभूति मुद्रण एवं मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड के जरिए ऑपरेट किए जाते हैं। 20 रुपये के इस नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर और साफ नजर आएगी। इसके अलावा, नंबरिंग पैटर्न, वॉटर मार्क और सिक्योरिटी थ्रेड को भी मजबूत किया जाएगा। इसके जारी होने के साथ ही मार्केट में लेनदेन के लिए पुराने और नए दोनों ही नोटों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यानी कि नए नोट आने के बाद भी पुराने नोटों को बदलने या बैंक में जमा कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नए नोटों का वितरण बैंक और एटीएम द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *