उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP Police Action: झूठी अफवाह फैलाने वाले तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मुकदमा

UP Police Action: झूठी अफवाह फैलाने वाले तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मुकदमा

UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर शाहजहांपुर में आतंकी हमले की झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिह्नित कर उनके खिलाफ शाहजहांपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन सभी पर फर्जी वीडियो शेयर कर जनता के बीच भय और अफवाह फैलाने का आरोप है।

सीएम के आदेश पर कार्रवाई

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद हुई, जिन्होंने वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा की परिस्थितियों को देखते हुए सेना से जुड़ी खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा था। इसके तहत पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर को सक्रिय किया।

फायरिंग और धमाके का दावा

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें फायरिंग और धमाके की आवाज सुनाई दे रही थी। वीडियो के साथ दावा किया गया कि शाहजहांपुर में आतंकी हमला हुआ है। जब पुलिस ने इस दावे की जांच की तो पाया कि ऐसा कोई भी हादसा जिले में नहीं हुआ। इसके तुरंत बाद यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो का खंडन किया।

इन तीन एकाउंट्स पर एफआईआर दर्ज

  • Parvinda (@parvinda.2023) – Facebook

  • Ankit Kumar (@ankit__kumar71010) – Instagram

  • फेक आईडी: “आदित्य भैया सांसद बदायूं” – Facebook (MP आदित्य यादव के नाम से फर्जी अकाउंट)

बदायूं सांसद के नाम से आईडी

गौरतलब है कि आदित्य यादव बदायूं से लोकसभा सांसद हैं। उनके नाम से किसी अज्ञात शख्स ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर यह वीडियो पोस्ट किया था। इस मामले में बदायूं के सिविल लाइंस थाने में भी अलग से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस की 24×7 मॉनिटरिंग

उत्तर प्रदेश पुलिस का सोशल मीडिया सेंटर लगातार अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नजर रखे हुए है। किसी भी भ्रामक सामग्री की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जनता को सलाह दी है कि किसी भी संदिग्ध सूचना की पुष्टि यूपी पुलिस के फैक्ट चेक अकाउंट से जरूर कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *