उत्तर प्रदेश

Ghaziabad: तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 की मौत

Ghaziabad: तीन मंजिला इमारत में भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 की मौत

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में रात करीब 8 बजे हुई। आग तेजी से फैली जिससे लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। आग लगने के बाद तीन बच्चे, दो महिलाएं और एक युवती मकान में फंस गए। दमकल विभाग के कर्मियों ने पांच लाशें बरामद की हैं। बताया जाता है कि इमारत में फोम का कारोबार चल रहा था।

मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। दमकल विभाग की टीम राहत और बचाव का कार्य में जुटी रही। संकरी गलियों में मकान होने के कारण दमकलकर्मियों को राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हाजीपुर की घटना

बेहटा हाजीपुर गांव में इश्तियाक अली तीन मंजिला मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में उनका बेटा सारिक, सारिक की पत्नी, सात माह का बच्चा और बहन थीं। सारिक की दूसरी बहन अपने तीन बच्चों के साथ उसके घर आई थी। सारिक मकान में फोम आदि का काम करता है। बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे बिजली के शॉट सर्किट से मकान में आग लग गई। मकान में फोम भरी होने के कारण कुछ ही देर में आग ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। इससे परिवार के लोग मकान में फंस गए।

पड़ोसियों ने की आग बुझाने की कोशिश

आग लगने के बाद आए पड़ोस के लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। आग भड़कने पर फायर बिग्रेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। ट्रॉनिका सिटी से फायर बिग्रेड की गाड़ियां कुछ ही देर में मौके पर पहुंचीं। दो मंजिल की आग को जल्द ही बुझा लिया गया, लेकिन एक मंजिल पर आग बुझने में समय लगा। जिस गली में मकान है, वह अत्यंत संकरी है। इससे फायर बिग्रेड की गाड़ी अंदर नहीं पहुंच सकीं। दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग पर पूरी तरह से काबू पाना कठिन हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *