माई नेशन, सोशल मीडिया डेस्क: अक्सर आपने सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन या ट्रेन में दुकानदार द्वारा मनमानी कीमत वसूल करने की शिकायत देखी होगी। ऐसा ही एक वीडियो गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेटफॉर्म पर दुकानदार एमआरपी से अधिक पैसे मांग रहा है। जब ग्राहक ने इसकी वजह पूछी तो वो ग्राहक से ही ऐंठ दिखाने लगता है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @seriousfunnyguy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में एक शख्स केक लेता है जिसकी कीमत दुकानदार एमआरपी से अधिक बताता है। जैसे ही वो इसका कारण पूछता है वैसे ही दुकानदार के तेवर बदल जाते हैं और वो फोन तक छीनने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी बदतमीजी कैमरे पर रिकॉर्ड हो जाती है।
"All items at the railway station are sold at MRP only."
This video is from platform number 3 of Guwahati railway station. The license of this shop should be cancelled as soon as possible. @RailMinIndia
RT Maximum! pic.twitter.com/FPPwOMB6TA
— SUDHIR (@seriousfunnyguy) June 10, 2024
दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने की मांग
दुकानदार वीडियो बना रहे शख्स को धमकी भरे लहजे में वहां से चले जाने के लिए कहता है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘रेलवे स्टेशन पर सभी सामान एमआरपी पर ही मिलते हैं। यह वीडियो गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 का है। इस दुकान का लाइसेंस जल्द से जल्द कैंसिल होना चाहिए।’