उत्तर प्रदेश, होम

यूपी के हरदोई जिले में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी पर बालू भरे ट्रक के पलटने से आठ लोगों की मौत

यूपी के हरदोई जिले में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी पर बालू भरे ट्रक के पलटने से आठ लोगों की मौत

हरदोई: उत्‍तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव मार्ग पर बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया। इस हादसे में झोपड़ी में सो रहे चार मासूम बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपती, उनके चार बच्चे और एक दामाद शामिल है। घटना में एक बच्ची घायल भी हुई है।

मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे नट बिरादरी के लोग सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। मंगलवार आधी रात को कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी पर पलट गया। इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से ट्रक सीधा करने के बाद बालू हटवाई, लेकिन तब तक अवधेश उर्फ बल्ला (45), उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11), लल्ला(5), बुद्धू (4), हीरो (22) उसका पति बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कासुपेट निवासी करन (25) उसकी पुत्री कोमल उर्फ बिहारी (5) की मौत हो चुकी थी।

ट्रक चालक और हेल्पर पुलिस की हिरासत में

अवधेश की एक बेटी बिट्टू घटना में घायल हुई है। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ निवासी अवधेश और हेल्पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अनंग बेहटा  निवासी रोहित को हिरासत में ले लिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *