उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दु:ख  

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दु:ख  

जयपुर: जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्‍पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू (ICU) में रविवार देर रात आग लग गई। इस हादसे में आठ मरीजों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। रात 11:20 बजे यह आग ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में लगी। यहां पेपर, आईसीयू का सामान और ब्लड सैंपलर ट्यूब रखे थे।

ट्रॉमा सेंटर के नोडल ऑफिसर और सीनियर डॉक्टर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज थे। उसके बगल वाले आईसीयू में 13 मरीज थे। उधर, इस अग्निकांड की जांच के लिए शासन स्तर पर छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

फायरकर्मी बोला- पूरा वार्ड धुएं से भरा था

फायर विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि अलार्म बजते ही टीम मौके पर पहुंची। पूरे वार्ड में धुआं भर चुका था। अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में बिल्डिंग के दूसरी ओर से खिड़की के कांच उतारकर पानी की बौछार मारी गई। आग पर काबू पाने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगा। सभी मरीजों को बेड सहित बाहर सड़क पर शिफ्ट किया गया।

वहीं, भरतपुर के रहने वाले शेरू ने बताया कि आग भड़कने से 20 मिनट पहले धुआं निकलना शुरू हुआ था। उन्होंने स्टाफ को बताया कि लेकिन, किसी ने ध्यान नहीं दिया। रात 11:20 बजे तक धुआं बढ़ने लगा और प्लास्टिक की ट्यूब पिघलकर गिरने लगी। मौके पर मौजूद वार्ड बॉय वहां से भाग निकले। हादसे के दो घंटे बाद पेशेंट को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया गया।

जयपुर के SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम शुरू

जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है। भरतपुर के रहने वाले श्रीनाथ का पोस्टमॉर्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन भरतपुर रवाना हो गए हैं। सर्वेश्वर देवी का पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने किसी भी प्रकार की उनकी मदद नहीं की।

पीएम मोदी ने जताया दु:ख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- राजस्थान के जयपुर स्थित एक अस्पताल में आग लगने से हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

नेता प्रतिपक्ष जूली ने जिला कलेक्टर से जानकारी ली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने SMS अग्निकांड की जानकारी जिला कलेक्टर से ली। वह खुद हॉस्पिटल जाने की तैयारी में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है- एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से 3 महिलाओं सहित 8 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। इस भीषण घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया है।

सीएम भजनलाल ने लिखा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया X पर लिखा- ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। जानकारी मिलते ही मैं हॉस्पिटल गया और घटना की जानकारी ली। हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रभावितों की हरसंभव मदद की जा रही है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा- लापरवाही की वजह से हुआ हादसा

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि SMS हॉस्पिटल में जो हादसा हुआ है, वो बहुत दुखद है। जिनकी मृत्यु हुई है, उनके लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध हॉस्पिटल में ऐसा हादसा निश्चित रूप से लापरवाही की वजह से हुआ है।

SMS हॉस्पिटल अग्निकांड की छह सदस्यीय कमेटी जांच करेगी

SMS हॉस्पिटल अग्निकांड की छह सदस्यीय कमेटी जांच करेगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव अम्बरीष कुमार ने विभाग के आयुक्त इकबाल खान को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। पांच सदस्यों में हॉस्पिटल प्रशासन (राजमेस) के अतिरिक्त निदेशक मुकेश कुमार मीणा, राजमेस के मुख्य अभियंता चंदन सिंह मीणा, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (बिजली) अजय माथुर, SMS मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. आरके जैन और नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी शामिल हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *