देश-दुनिया, मनोरंजन, राजनीति

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान, शाहरुख-विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर; रानी मुखर्जी पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान, शाहरुख-विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर; रानी मुखर्जी पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस

नई दिल्‍ली: दिल्ली में शुक्रवार (01 अगस्‍त) को 71वें नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। शाहरुख को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए पुरस्कार मिला। वहीं, फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है।

शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी तीनों को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। कटहल को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है। हिंदी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को बेस्ट डायलॉग के लिए पुरस्कार मिला। इस फिल्म के डायलॉग दीपक किंगरानी ने लिखे हैं।

शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को पहली बार अवॉर्ड

71वें नेशनल अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के लिए शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से अवॉर्ड दिया गया है। शाहरुख को उनकी फिल्म ‘जवान’ और विक्रांत को ’12th फेल’ के लिए अवॉर्ड मिला है। ‘जवान’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आए थे। वहीं, विक्रांत की फिल्म बायोग्राफिकल ड्रामा थी। ये फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और उनकी वाइफ आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी के जीवन से प्रेरित थी।

रानी मुखर्जी को भी पहली बार मिला है अवॉर्ड

रानी मुखर्जी के 25 साल के करियर में ये उनका पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। उनकी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ सच्ची घटना पर आधारित लीगल ड्रामा है। फिल्म सॉफ्टवेयर इंजीनियर सागरिका चक्रवर्ती की आत्मकथा ‘द जर्नी ऑफ ए मदर’ से प्रेरित है। आशिमा चिब्बर के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में रानी ने सागरिका का रोल निभाया है।

साल 2011 में जब सागरिका अपने पति अनुरूप भट्टाचार्य के साथ नॉर्वे में रहती थीं, तब उनके बच्चों को नॉर्वे के अधिकारियों ने ले लिया था। अपने बच्चों की कस्टडी के लिए सागरिका नॉर्वे सरकार से लड़ती है। फिल्म में उसी जर्नी को दिखाया गया है।

द केरल स्टोरी को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड मिला

  • बेस्‍ट स‍िनेमेटोग्राफी- द केरल स्टोरी
  • बेस्‍ट चाइल्‍ड आर्ट‍िस्‍ट- सुकृति वेनी (गांधी कथा चेतु), कबीर खंडारे (ज‍िप्‍सी), त्र‍िशा तोसार, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगपात (नाल 2)
  • बेस्‍ट मेल प्‍लेबैक स‍िंगर- पीवीएनएस रोहित, तेलुगू (बेबी)
  • बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सिंगर- चलेया (जवान), श‍िल्‍पा राव
  • बेस्‍ट डायलॉग राइटर- दीपक किंगरानी (स‍िर्फ एक बंदा काफी है)
  • बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले- बेबी (तेलुगू), पार्क‍िंग (तमिल)।

नॉन फीचर फिल्‍म के विनर्स

  • बेस्ट स्‍पेशल मेंशन नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड – नेकल (मलयालम)
  • बेस्‍ट म्यूजिक नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- द फर्स्‍ट फिल्‍म (हिंदी)
  • बेस्‍ट एडिटंग नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- मूविंग फोकस (इंग्‍ल‍िश)
  • बेस्‍ट साउंड डिजाइन नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- धुंधगिरी के फूल (हिंदी)
  • बेस्‍ट स‍िनेमेटोग्राफी नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- लिट‍िल विंग्‍स (तमिल)
  • बेस्‍ट डायरेक्‍टर नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- पीयूष ठाकुर, द फर्स्‍ट फिल्‍म (हिंदी)
  • बेस्‍ट शॉर्ट फिल्‍म नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- गिद्ध द स्‍कैवेंगर (हिंदी)
  • बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म प्रमोटिंग सोशल कंसर्न अवॉर्ड- द साइलेंट एपिडेमिक (हिंदी)
  • बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म अवॉर्ड- गॉड वल्‍चर एंड ह्यूमन (इंग्‍ल‍िश)
  • बेस्‍ट आर्ट्स/कल्‍चर नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- टाइमलेस तमिलनाडु (इंग्‍ल‍िश)
  • बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- द फ्लॉवरिंग मैन (हिंदी)।

नॉन फीचर फिल्‍म कैटेगरी में अवॉर्ड

  • बेस्ट स्‍पेशल मेंशन नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड – नेकल (मलयालम)
  • बेस्‍ट म्यूजिक नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- द फर्स्‍ट फिल्‍म (हिंदी)
  • बेस्‍ट एडिटंग नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- मूविंग फोकस (इंग्‍ल‍िश)
  • बेस्‍ट साउंड डिजाइन नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- धुंधगिरी के फूल (हिंदी)
  • बेस्‍ट स‍िनेमेटोग्राफी नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- लिट‍िल विंग्‍स (तमिल)
  • बेस्‍ट डायरेक्‍टर नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- पीयूष ठाकुर, द फर्स्‍ट फिल्‍म (हिंदी)
  • बेस्‍ट शॉर्ट फिल्‍म नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- गिद्ध द स्‍कैवेंगर (हिंदी)
  • बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म प्रमोटिंग सोशल कंसर्न अवॉर्ड- द साइलेंट एपिडेमिक (हिंदी)
  • बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म अवॉर्ड- गॉड वल्‍चर एंड ह्यूमन (इंग्‍ल‍िश)
  • बेस्‍ट आर्ट्स/कल्‍चर नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- टाइमलेस तमिलनाडु (इंग्‍ल‍िश)
  • बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म अवॉर्ड- द फ्लॉवरिंग मैन (हिंदी)।

क्षेत्रीय भाषाओं की इन फिल्मों को अवॉर्ड

  • बेस्‍ट गुजराती फ‍िल्‍म- वश
  • बेस्‍ट बंगाली फ‍िल्‍म- डीप फ्रीज
  • बेस्‍ट असमी फ‍िल्‍म- रोंगातपु
  • बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म- कटहल
  • बेस्‍ट कन्‍नड़ फ‍िल्‍म- कंडीलू
  • बेस्ट स्‍पेशल मेंशन फीचर फिल्म – एनिमल (री रिकॉर्ड‍िंग म‍िक्‍सर, एमआर राजाकृष्‍णन)
  • बेस्‍ट ताई फाके फीचर फिल्म- पाई तांग… स्‍टेप ऑफ होप
  • बेस्‍ट गारो फीचर फिल्‍म- रिमदोगितांगा
  • बेस्‍ट तेलुगू फीचर फ‍िल्‍म- भगवंत केसरी
  • बेस्‍ट तमिल फीचर फ‍िल्‍म- पार्क‍िंग
  • बेस्‍ट पंजाबी फीचर फ‍िल्‍म- गोड्डे गोड्डे चा
  • बेस्‍ट ओडिया फीचर फ‍िल्‍म- पुष्‍कर
  • बेस्‍ट मराठी फीचर फ‍िल्‍म- श्‍यामच‍ि आई
  • बेस्‍ट मलयालम फीचर फ‍िल्‍म- उल्‍लुझुकु।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *