उत्तर प्रदेश, राजनीति

माघ पूर्णिमा पर वाराणसी पहुंचेंगे 50 लाख श्रद्धालु, CM Yogi बोले- लागू करें क्राउड मैनेजमेंट प्लान

माघ पूर्णिमा पर वाराणसी पहुंचेंगे 50 लाख श्रद्धालु, CM Yogi बोले- लागू करें क्राउड मैनेजमेंट प्लान

वाराणसी: काशी में माघ पूर्णिमा पर 50 लाख भक्तों के काशी पहुंचने की संभावना है। बीते 48 घंटे में 20 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। मंगलवार रात तक और 20 लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचेंगे। साथ ही बुधवार को रविदास जयंती कार्यक्रम में लगभग 15-20 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने के आसार हैं।

वाराणसी में बढ़ती भीड़ के कारण घाट से लेकर मंदिर तक श्रद्धालुओं की 3-3 किमी. लंबी लाइन लगी हुई है। पिछले 24 घंटे से प्रयागराज हाईवे से लेकर काशी की सड़कें जाम हैं। वाहनों के पहिए थमे हैं। सड़कों पर 10-10 किमी जाम लगा है। लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रशासनिक अफसरों को बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू करने का आदेश दिया है।

सीएम योगी ने मीटिंग कर दिए निर्देश

सीएम योगी ने सोमवार रात वाराणसी के जोनल कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, एडीजी वाराणसी जोन, आईजी, डीआईजी समेत प्रमुख अफसरों से संवाद किया। पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्त के साथ व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की और कड़े दिशा-निर्देश दिए थे। उन्‍होंने संभावित देखते हुए बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू करने की बात कही। सख्त निर्देश दिए कि सड़कों पर वाहनों की कतार न लगे। कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। कहीं भी सड़क पर वाहन खड़ा न होने दें। वाहनों का मूवमेंट लगातार बना रहना चाहिए।

CM योगी ने कहा कि 12 फरवरी को संत रविदास जयंती है। वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर सहित प्रदेश में अनेक जनपदों में विविध आयोजन होंगे। वाराणसी कमिश्नरेट समेत सभी अफसर इसको लेकर सतर्क और सावधान रहें। सभी आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हों, इसके लिए व्यवस्था करें। उन्‍होंने कहा कि होल्डिंग एरिया बनाकर लोगों को रोकें और परिस्थितियों के अनुसार आगे बढ़ने दें। बैरिकेडिंग का उपयोग करें। ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन हो। पार्किंग की उचित व्यवस्था भी रहे। अफसर लगातार मॉनीटरिंग करते रहें। सीएम ने कहा-भ्रामक सूचना देने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करें।

महाकुंभ से काशी पहुंच रहे श्रद्धालु

महाकुंभ से लौटी श्रद्धालुओं की भीड़ से काशी में मंदिर मार्ग से लेकर घाटों तक लोगों का रेला है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लगी कतार मैदागिन तक और इधर घाट तक पहुंच गई थी। भोर से भक्तों का जत्था घाटों की ओर बढ़ने लगा था। मंगला आरती के साथ ही भक्त मंदिर में एकदम भर गए हैं। मंगलवार भोर से गंगाघाट और काशी विश्वनाथ मंदिर की राहें खचाखच भरी हुई हैं। काशी में आने वाले दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं की संख्या आज ज्यादा नजर आई है। कतार में लगे लोगों में यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार, मप्र, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी में पहुंच हैं। वर्तमान में काशी में 20 लाख से अधिक श्रद्धालु हैं। मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं।

इन देशों के श्रद्धालु पहुंचे हैं काशी

काशी विश्वनाथ और रविदास मंदिर में इस बार बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु पहुंचे हैं। जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, मॉरीशस, मलेशिया, नेपाल और भूटान सहित अन्य देशों से भक्त पहुंचे हैं। एनआरआई शहर के विभिन्न होटलों में ठहरे हैं। जबकि कुछ मंदिर के गेस्ट हाउस में रुके हैं। सुरक्षा के मद्देनजर दो शिफ्ट में दो सौ पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं।

प्रतिबंधित किए गए बड़े वाहन

लहुराबीर से चेतगंज की ओर दो पहिया वाहनों को छोड़कर सभी वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए। मैदागिन चौक मार्ग पर पहले से यातायात प्रतिबंध था। उधर, विश्वेश्वरगंज से मैदागिन की ओर भी कालभैरव मंदिर की ओर भी वाहन प्रतिबंधित थे। हर प्वाइंट पर पुलिस अफसर तैनात नजर आ रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *