उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ में एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस में लगी भीषण, बाल-बाल बचे 40 यात्री

लखनऊ में एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस में लगी भीषण, बाल-बाल बचे 40 यात्री

लखनऊ: राजधानी में आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती एसी बस का टायर अचानक फट गया, जिससे भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में बस आग का गोला बन गई। हादसे के समय 40 यात्री सवार थे, जो बाल-बाल सुरक्षित बच गए। आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। यात्रियों और आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, आग नहीं बुझी।

मौके पर दमकल की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे काकोरी थाना इलाके में एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास हुआ। बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी। पुलिस आग के कारणों की जांच कर रही है।

टायर फटा, फिर अचानक धुआं निकलने लगा

यात्रियों ने बताया कि बस एक्सप्रेस-वे पर 80 से 90 की रफ्तार में चल रही थी, तभी पीछे का टायर अचानक फट गया। तेज आवाज आई और बस लहरा गई। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मारकर बस रोकी। वह नीचे उतरकर चेक कर रहा था, तभी पीछे की तरफ से धुआं उठने लगा।

धुआं उठते देख ड्राइवर और क्लीनर घबरा गए। उन्होंने यात्रियों को चिल्लाकर बाहर बुलाया। सुबह का वक्त था, ऐसे में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। कई यात्री बस में सामान छोड़कर बाहर भागकर आए। तब तक धुआं लपटों में तब्दील हो चुका था।

दमकल ने आग बुझाई तो सिर्फ ढांचा बचा

यात्रियों ने बताया कि बस में धुआं पीछे की तरफ से उठना शुरू हुआ। गेट आगे था, ऐसे में यात्री तेजी से बाहर आ गए। अगर आग आगे की तरफ लगती तो मुश्किल हो सकती थी। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि, ड्राइवर का कहना है कि टायर फटने के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे आग लग गई।

हालांकि, प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह तकनीकी खराबी मानी जा रही है। जांच की जा रही है। हादसे के बाद करीब 20-25 मिनट में दमकल की 3 गाड़ियां पहुंचीं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *