देश-दुनिया, धर्म-कर्म, राजनीति

हज मुकम्मल कर पहली उड़ान से वतन लौटे 287 हाजी

हज मुकम्मल कर पहली उड़ान से वतन लौटे 287 हाजी
  • एयरपोर्ट पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने किया स्वागत

लखनऊ: हज के अरकान पूरे कर पहली उड़ान से 287 हाजी वतन लौट आए। फ्लाइट चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर हज यात्रियों का स्वागत दानिश आज़ाद अंसारी, जनाब वली मोहम्मद, जनाब नदीमुल हसन, जनाब सैयद अली वारसी, जनाब हाफिज़ एजाज़ अहमद, जनाब कल्बे हुसैन, जनाब मोहम्मद इफ्तेखार हुसैन, जनाब कामरान खान, जनाब जुनैद अहमद अंसारी, जनाब जावेद कमर खान, जनाब कमरुद्दीन (जुगनू) ने फूल भेंट कर किया।

हज मुकम्मल कर पहली उड़ान से वतन लौटे 287 हाजी

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सभी हज यात्रियों से उनका हाल-चाल लिया, उनसे सभी व्यवस्थाओं का फीडबैक प्राप्त किया। हज यात्रियों ने हज के दौरान उन्हें उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं विशेषकर मिना, अराफात, मुज़दलेफा की सराहनीय व्यवस्था की तारीफ की साथ ही उप्र राज्य हज कमेटी की ओर से हज जाने से लेकर वापसी आने तक की गयी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। स्टेट हज इंस्पेक्टर द्वारा किये गये कार्यों व समय-समय पर आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी संतोष व्यक्त किया गया।

हज मुकम्मल कर पहली उड़ान से वतन लौटे 287 हाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *