बरेली: देवरनियां कोतवाली पुलिस ने सर्राफा लूट के मामले में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आशोक कुमार के रूप में हुई है। वह थाना मीरगंज के गांव गुलड़िया का रहने वाला है। 15 जुलाई शाम को भोजीपुरा के धौराटांडा निवासी सर्राफा व्यापारी विनोद कुमार रस्तौगी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी। लुटेरों ने उनका मोबाइल, पुरानी चांदी, सोना और 35 हजार रुपये लूट लिए थे।
थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने 27 जुलाई को मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें शिवम और दिनेश उर्फ हरिनन्दन शामिल थे। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी थी। एक सिपाही नितिश भी घायल हुआ था। इस मामले में एक अन्य आरोपी करन पहले ही कोर्ट में हाजिर होकर जेल जा चुका है। अब चौथे आरोपी आशोक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेरोजगारी के कारण उठाया कदम
पूछताछ में आशोक ने बताया कि बेरोजगारी के कारण उसने अपने भाई शिवम, मामा दिनेश और करन के साथ मिलकर लूट की थी। लूट के माल से उसे बंटवारे में दो लाख रुपये मिले थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।