उत्तर प्रदेश, राजनीति, रोजगार, सोशल मीडिया

25 कंपनियों ने 172 दिव्यांग प्रतिभागियों को दिए नौकरी के ऑफर

25 कंपनियों ने 172 दिव्यांग प्रतिभागियों को दिए नौकरी के ऑफर

लखनऊ: दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुलकित खरे ने मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन की उपस्थिति में फीता काटकर किया। मिशन निदेशक ने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मिशन का प्रयास है कि दिव्यांगजन को बराबरी के अवसर मिलें और वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें। ऐसे मेले उन्हें अपने हुनर को पहचानने और सही अवसर प्राप्त करने में मदद करते हैं। उन्होंने नियोक्ताओं से आह्वान किया कि दिव्यांगजनों को भी सामान्य युवाओं की तरह क्षमतावान मानते हुए अधिक से अधिक संख्या में सेवायोजित किया जाए।

25 कंपनियों ने 172 दिव्यांग प्रतिभागियों को दिए नौकरी के ऑफर

25 कंपनियों ने किया 325 दिव्यांग प्रतिभागियों का साक्षात्कार

इस मेले में Vardhman Textiles Ltd, Amazon, TMC, Billions of Mind, Mega Mind Solution, Jail Café, Ambika Creation, V-Mart, Agaes Federal Life, Saubhagya Foundation Trust, Real Virasat Infracorb Pvt. Ltd., Media Pvt. Ltd., Tumble Dry, SEDAC, Max Life Insurance सहित 25 कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों ने 1500 से अधिक रिक्तियों के लिए 325 दिव्यांग प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया, जिनमें से 172 प्रतिभागियों को नौकरी के ऑफर दिए गए। रोजगार मेले में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (CRC) ने दिव्यांगजन सहायक यंत्रों का प्रदर्शन किया और पुनर्वास सेवाओं की जानकारी दी। इसके अलावा MSME विभाग ने दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया का मार्गदर्शन प्रदान किया।

25 कंपनियों ने 172 दिव्यांग प्रतिभागियों को दिए नौकरी के ऑफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *