देश-दुनिया

2024 Lok Sabha Elections: आज चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, मतगणना से पहले दे सकता है ये बड़ी जानकारी

7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का एलान, 10 जुलाई को मतदान

Election Commission: देश में लोकसभा चुनाव के मतदान हो चुके हैं और अब 4 जून को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर पूरे देश को इंतजार है. वहीं इससे पहले आज चुनाव आयोग दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. सूत्रों की मानें तो प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आयोग मतदान प्रतिशत से लेकर मतगणना तक की जानकारी शेयर कर सकता है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का उत्सव 19 अप्रैल से शुरू हुआ था. इस दौरान कई तारीखों पर सात चरणों के लिए वोटिंग हुई. अंतिम दौर के लिए वोटिंग 1 जून को हुई थी. शायद ये पहली बार है जब चुनाव खत्म होने के बाद आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. 2019 के संसदीय चुनावों तक उप चुनाव आयुक्त प्रत्येक चरण के मतदान के बाद मीडिया ब्रीफिंग करते थे, लेकिन अब यह प्रथा खत्म कर दी गई है. तो वहीं सूत्रों की मानें तो ये आयोग ने ये प्रेस कांफ्रेंस मतदान प्रतिशत से लेकर मतगणना तक की जानकारी शेयर करने के लिए बुलाई है.

चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव से किया जवाब तलब

बता दें कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से रविवार को उनके आरोपों पर तथ्यात्मक जानकारी और विवरण की मांग की है. आगे की कार्रवाई के लिए आयोग ने रमेश से 2 जून की शाम तक जवाब मांगा था. मालूम हो कि रमेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि मतगणना से कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 150 जिला अधिकारियों को फोन कॉल किए गए थे.

एग्जिट पोल ने तीसरी बार बनाई मोदी सरकार

बता दें कि 4 जून को वोटों की गिनती होनी है लेकिन इससे पहले सामने आए एग्जिट पोल ने तीसरी बार भी मोदी सरकार बनने का दावा किया है. तो दूसरी ओर कांग्रेस-सपा सहित अन्य विपक्षी दल इस एग्जिट पोल को गलत बता रहे हैं. फिलहाल 4 जून को देखना ये है कि किसके दावे सही साबित होते हैं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *