लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून के चलते भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे नदी और नाले उफान पर हैं। इससे कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। 24 घंटे में बारिश से सात लोगों की मौत हो गई। चित्तौड़गढ़ में मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है।
प्रयागराज में गंगा-यमुना नदी उफान पर हैं, तूफान से 200 नावें टूट गईं। कुछ नदी में भी डूब गईं। 15 से ज्यादा मोहल्लों की 5 लाख की आबादी पानी से घिर गई है। वाराणसी में सभी 84 घाट नदी में जलमग्न हो चुके हैं। घाट किनारे के 1 हजार मंदिर भी डूब चुके हैं। गंगा खतरे के निशान से सिर्फ 1.56 मीटर दूर है।
चित्रकूट में तुलसी वाटरफॉल में सैलाब
चित्रकूट जिले में लगातार बारिश से तुलसी वाटरफॉल में सैलाब आ गया है। शिवरामपुर में बाढ़ में दो मासूम बच्चे बह गए। आज पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में बहुत भारी बारिश और 49 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 40-50 KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी। बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई।
प्रयागराज में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा
प्रयागराज में गुरुवार को भारी बारिश के बाद यमुना नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, जलस्तर काफा बढ़ गया है। हालांकि, बाढ़ का पानी अभी पूरे इलाके में नहीं पहुंचा है। स्थिति अब भयावह हो गई है। अगर पानी थोड़ी देर के लिए रुक जाए तो उम्मीद है कि जलस्तर थोड़ा कम हो जाएगा।
#WATCH | Prayagraj, UP: Water level sharply increases in Yamuna river following yesterday's heavy rainfall. pic.twitter.com/FYoUDuCwyN
— ANI (@ANI) July 18, 2025
जौनपुर में भारी बारिश, कई जगह पानी भरा
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार-शुक्रवार की रात भारी बारिश हुई। इससे जिले के कई इलाकों में पानी भर गया।
VIDEO | Uttar Pradesh: Several areas witnessed waterlogging after heavy rainfall in Jaunpur last night.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8uzDKYbxNz
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2025
यूपी के 26 शहरों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट
बहुत भारी बारिश
सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और कुशीनगर।
भारी बारिश
चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, औरैया, इटावा, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर।