लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन में बुधवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। आज 20 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर किए। इस लिस्ट में कई अहम पदों और प्रमुख जिलों व कमिश्नरेट से जुड़े अधिकारी शामिल हैं। खास तौर पर लखनऊ कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
शासनादेश के अनुसार, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात रहे अमित वर्मा को हटाकर आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, मानवाधिकार प्रकोष्ठ में तैनात आईपीएस अपर्णा कुमार को लखनऊ कमिश्नरेट का नया संयुक्त पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

