उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति, होम

18th Lok Sabha News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से राहुल-अखिलेश ने कहा- उम्मीद है आवाज उठाने देंगे

18th Lok Sabha News: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से राहुल-अखिलेश ने कहा- उम्मीद है आवाज उठाने देंगे

18th Lok Sabha News: 18वीं लोकसभा के स्‍पीकर के पद पर ओम बिरला आसीन हुए हैं। बुधवार को उन्‍हें ध्‍वनिमत से लोकसभा स्‍पीकर चुना गया। इसके बाद कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि आप हमें हमारी आवाज उठाने देंगे। विपक्ष की आवाज को खत्म करना संवैधानिक नहीं है।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको पूरे विपक्ष और इंडिया ब्लॉक की ओर से बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज के अंतिम निर्णायक हैं। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज का काफी ज्यादा प्रतिनिधित्व किया है।

चुनाव जीतने वाले सदस्‍यों को भी दी बधाई | 18th Lok Sabha News

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा। हम चाहते हैं कि सदन अच्छी तरह से काम करे। यह बहुत अहम है कि सहयोग विश्वास के आधार पर है। यह बहुत अहम है कि विपक्ष की आवाज को इस सदन में प्रतिनिधित्व करने की अनुमति दी जाए। उन्‍होंने आगे कहा कि हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे। मैं एक बार फिर आपको और सदन के सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने चुनाव जीता है।

वहीं, समजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से मुखातिब होते हुए कहा कि जिस पद पर आप बैठे हैं, इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं और हम सब यही मानते हैं कि बिना भेदभाव के सदन आगे बढ़ेगा। आप लोकसभा अध्यक्ष के रूप में हर दल और सांसद को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। उन्‍होंने कह कि निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है, आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश की तरह बैठे हैं। हम सबकी आपसे अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज दबाई ना जाए और ना ही निष्कासन जैसी कार्यवाही दोबाना सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाएं।

अखिलेश यादव बोले- विपक्ष को भी बात रखने का मौका दिया जाए

अखिलेश यादव ने ओम बिरला (18th Lok Sabha News) से कहा कि आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, लेकिन आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी रहे। आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा ना हो। हम आपको हर न्यायसंगत फैसले के साथ खड़े हैं। उन्‍होंने निशाना साधते हुए स्पीकर ओम बिरला से आगे कहा कि मैं जिस सदन से आया हूं, उसकी कुर्सी बहुत ऊंची है। मुझे लगा कि यहां सदन में स्पीकर की कुर्सी ऊंची होगी, मैं किससे कहूं कि सदन की कुर्सी और ऊंची हो जाए। जहां ये नया सदन है, वहीं मैं आपकी पीठ के पीछे देख रहा हूं, पत्थर तो सही लगे हैं लेकिन कुछ दरार में मुझे कुछ सीमेंट अब भी लगा दिखाई दे रहा है। अध्यक्ष महोदय मुझे उम्मीद है कि आप जितना सत्ता पक्ष को सम्मान देंगे, उतना ही विपक्ष का सम्मान करके हमें भी अपनी बात रखने का मौका देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *