प्रयागराज: जनपद में माघी पूर्णिमा के महा स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं से अवैध वसूली करने वाले 15 बाइकर्स को एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये बाइकर्स दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचाने के नाम पर एक हजार से पांच हजार रुपये तक की अवैध वसूली कर रहे थे।
एयरपोर्ट थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइकर्स गैंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने सभी आरोपी बाइकर्स को हिरासत में लेकर उनकी बाइक जब्त कर ली हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
मनमानी रकम वसूल रहे थे बाइकर्स
जांच में सामने आया कि ये बाइकर्स श्रद्धालुओं की अनभिज्ञता का फायदा उठा रहे थे। जब श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग में रोका जाता था तो ये बाइकर्स उन्हें महाकुंभ तक पहुंचाने का प्रस्ताव देकर मनमानी रकम वसूल रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य बाइकर्स गैंग में हड़कंप मच गया है। इंस्पेक्टर ने श्रद्धालुओं को भी जागरूक किया है, जिससे वे ऐसे लोगों के झांसे में न आएं।