स्पोर्ट्स

14 साल के वैभव की दीवानी हुईं लड़कियां, छह घंटे की यात्रा कर मिलने पहुंचीं

14 साल के वैभव की दीवानी हुईं लड़कियां, छह घंटे की यात्रा कर मिलने पहुंचीं

Vaibhav Suryavanshi News: महज 14 साल की उम्र में भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी दुनियाभर में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। फिलहाल वह इंग्लैंड दौरे पर यूथ सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

आईपीएल 2025 में अपने पहले सीजन में भी सबसे तेज शतक (भारतीय) लगाकर इस बल्लेबाज ने सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, अब वह सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टार बन गए हैं और इसका प्रमाण यह है कि इंग्लैंड दौरे पर दो फैन लड़कियां छह घंटे कार से यात्रा कर उनसे मिलने के लिए पहुंचीं। आईपीएल में वैभव की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने इसकी तस्वीर साझा की है।

छह घंटे ड्राइव कर वॉर्सेस्टर पहुंचीं

राजस्थान रॉयल्स के ट्वीट के मुताबिक, आन्या और रिवा नाम की ये दो लड़कियां सिर्फ वैभव का झलक पाने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए छह घंटे ड्राइव कर वॉर्सेस्टर पहुंचीं। दोनों ही लड़कियों ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहन रखी थी। राजस्थान ने इसकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘यह सबूत है कि हमारे फैंस सर्वश्रेष्ठ हैं।’ राजस्थान ने लिखा कि दोनों ही लड़कियों के लिए दिन यादगार रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *